हजारीबाग (झारखंड), 31 अक्टूबर (भाषा) जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के मंगलवार को यात्री ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज रतन चौथे ने बताया कि हादसा हजारीबाग और चरही स्टेशनों के बीच हुआ और जब ट्रैक्टर ट्रॉली तरवाह गांव के पास पटरियों को पार कर रहा था, तब बरकाकाना-कोडरमा विशेष यात्री ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना चरही थाना क्षेत्र की है।
उन्होंने कहा, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली कई फुट ऊपर उछलकर कई मीटर दूर जा गिरी।’’
उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान ट्रैक्टर के चालक रमेश गंझू (30) और सुनीता देवी (55) के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति द्रौपदी देवी (50) ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
छह घायलों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.